शेयर बाजार एक तरह से सरकारी मान्यता प्राप्त वैधानिक सट्टेबाजी है | यहाँ किसी को उतना ही अनुपात में लाभ होता है जैसे सट्टा खेलने वाले को होता है जैसे Intraday trading, derivative markets F/O जबकि यहाँ लम्बी अवधि निवेश में अच्छे stocks को चुनकर अच्छा पैसे बनाया जाता है क्योंकि लम्बी अवधि में कंपनी के विकास का stocks पर सीधा असर पड़ता है
शेयर बाजार को oprate ” opraters” करते हैं ये लोग छोटे stocks में Artificial volume लाते हैं ताकि रिटेलर संवेदी सूचकांक देखकर पैसे लगाए और फिर ये profit लेकर निकलने लगते हैं और रिटेलर का पैसा डूब जाता है ये सब Day trading और F/O trading में किया जाता है opraters का roll ,day TRADING में अंडरवर्ल्ड के डान की तरह होती है कभी कभी शेयर अच्छा performance के बाद भी नीचे ही गिरता चला जाता है और कभी ये भी देखा जाता है खराब शेयर उपर चलते ही जाता है ये सब बड़ा पैसा लगाने वाले लोग तेजाड़िया और मंदडिया होते हैं यह काम penny stocks में खूब होता है और कुछ समय बाद stocks में ब्रेक लग जायेगा यानि एक ही जगह रूक जाता है जैसे अभी लाकडाउन में PVR शेयर खूब चल रहा था जबकि सिनेमा हॉल सब बंद चल रहे थे जबकि ITC ने लाकडाउन में अच्छा परफॉरमेंस दी है अपना सिगरेट कारोबार में कस्टमर बेस भी बढ़ाया है फिर भी stocks नहीं चला है बीच में health ministry ने कम उम्र में सिगरेट पीने वालों पर नकेल कसने की बात कही है
शेयर बाजार पूरी तरह से Sentiment पर चलने वाला बाजार है अर्थात मौसम, दुनिया में युद्ध और शांति के हालात, तेल की कीमतों, चुनाव, धातुओं की कीमत जैसे सोना, चांदी, अमेरिका व यूरोप के बाजार की स्थिति आदि वैश्विक घटनाओं, देश की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक घटनाओं का असर पड़ने के कारण शेयर में उतार चढ़ाव बहुत रहता है ये सब FII & FPO, DIIs की निवेश गतिविधियों के कारण होता है
टीवी चैनल, सोशल मीडिया के द्वारा एक्सपर्ट किसी खास शेयर को खरीदने की सलाह देते हैं मैं अजमाकर देखा हूं ज्यादातर एक्सपर्ट की राय गलत ही साबित होती है ये एक ही दिन में 25-30 stocks की सलाह देते हैं एक्का दुक्का या तीन चार चल जाते हैं अब जरूरी नहीं है जो चला नही आपने भी चुना है | दो तरीके हैं एक आप पहले बाजार की समझ सीखें जैसे कंपनी का fundamental और technical parameters का काम सीखे दूसरा आजकल पर्सनल advisor रखें |
कम समय में प्रचलित और प्रचारित करोड़ों कमाने वाले Videos, News और Plan पर भरोसा न करें क्योंकि यह सब बड़े बड़े निवेशकों का पोर्ट फोलियो को को दिखाकर रिटेलर का पैसा लगवाकर निवेशकों द्वारा भी लाभ ले लिया जाता है और रिटेलर फंसकर इंतजार करता रह जाता है
शेयर बाजार से बहुत अच्छा रिटर्न लम्बी अवधि में लगभग 25 % CAGR आसानी से हासिल किया जा सकता है इसके लिए ज्ञान और अनुभव युक्त कौशल हासिल किया जाए तो ज्यादा फायदेमंद होगा आप बिजनेस सम्बंधित न्यूज़ चैनल, पेपर और निवेश सम्बंधित किताबों द्वारा ज्ञान और कौशल हासिल करें
लम्बी अवधि के निवेश के लिए कंपनी के बारे में आवश्यक जानकारी करें जैसे आर्थिक स्थिति, मैनेजमेंट, कंपनी की कार्यशैली, कंपनी द्वारा उपलब्ध सर्विस व वस्तुओं की बाजार में स्थिति, भविष्य के प्लान, कंपनी पर कर्ज की स्थिति, P/B value, ROCE, ROE, P/E ratio, volume, promoters की हिस्सेदारी, FIIs & DIIs , MFs आदि का पिछले 5 साल में कैसा परफॉरमेंस रहा है यदि ये सही हैं तो भविष्य के लिए भी सही होगा जैसे हम कोई IT sector की कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो अगले आने वाले वर्षों में IT sector में block chain system, IoT, internet computer, machine learning, data science जैसी प्रोद्योगिकी का इस्तेमाल किया जायेगा ये तो हुआ बिजनेस में आने वाले बदलाव और अब कंपनी के fundamental sheet पर रिसर्च करके निवेश किया जाये तो ज्यादा बेहतर होगा अब रिटेलर किसी भी nifty 50 &BSE 30 में शामिल कोई भी IT stocks में निवेश करे यह भविष्य में ज्यादातर फायदा ही देते हैं
शेयर बाजार पूर्णरूपेण व्यापार है ध्यान रखें जब कंपनी का व्यापार होगा तब आपका लगाया पैसे भी व्रद्धि करे
Reference https://digvijaysays.blogspot.com/2021/06/blog-post.html?m=1
Information is conveyed in very simple way. Nice article.
Amazing 👏